Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: जिला समन्वय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान और महिला संवाद कार्यक्रम की हुई समीक्षा

ByKumar Aditya

अप्रैल 17, 2025
IMG 20250417 WA0053

भागलपुर:समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 11,000 नए लाभुकों का डेटा एंट्री हो चुकी है, जबकि शेष 5,000 लाभुकों की प्रविष्टि प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में नए आवास की स्वीकृति लंबित है, वहां शीघ्र लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रदान की जाए।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख नए आवासों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके मद्देनज़र सभी संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

18 से 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

सभी वार्डों और पंचायतों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें बृहत स्तर पर सफाई कार्य किया जाएगा।

अन्य बिंदुओं की समीक्षा

  • डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की प्रखंडवार समीक्षा की गई।
  • 18 अप्रैल से शुरू हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा हुई।
  • पंचायतों में चापाकल की आवश्यकता का सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया।
  • खराब सड़कों की सूची की समीक्षा कर शीघ्र मरम्मत की योजना पर चर्चा की गई।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में नगर आयुक्त सुश्री प्रीति, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *