भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल नाथनगर प्रखंड के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों के द्वारा ,राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राकेश की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी नाथनगर को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया कि बिहार की जनता आर्थिक रूप से स्मार्ट मीटर लगाने में सक्षम नहीं है।सरकार पहले कम कीमत पर आम लोगों को किरासन तेल उपलब्ध कराती थी, जो बंद कर दिया गया है । स्मार्ट मीटर में प्रतिमाह अधिक राशि का रिचार्ज कराना पड़ता है ,जो गरीब लोगों से संभव नहीं है।स्मार्ट मीटर लगने से गरीब परिवार के बच्चे के पठन-पाठन पर काफी प्रभाव पडा है। सरकार यदि स्मार्ट मीटर को नहीं हटाती है तो समाज के गरीब, किसान, मजदूर,पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, दलित,महादलित, शोषित, पीड़ित तथा दबे कुचले वर्ग के लोगों का जीवन अंधकारमय गुजरेगा ।वही राजद के अधिकारियों ने कहा की स्मार्ट मीटर को हटाने के लिए लेकर इसका विरोध जिले के सभी प्रखंडों नाथनगर, सबौर, जगदीशपुर,गोराडीह के अलावे अन्य प्रखंडों में आयोजित की जा रही है! इसके लिए राजद सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी! उक्त कार्यक्रम में नाथनगर प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था पर वक्ताओं ने जमकर विरोध किया ।