भागलपुर। गुरुवार की देर शाम सात बजे घंटाघर के पास महिला से पर्स छिनतई की घटना हुई। पास में ही एक दुकान में काम करने वाली महिला ने स्थानीय लोगों को बताया कि घर जाने के दौरान बाइक सवार ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में पैसे, मोबाइल व अन्य सामान थे। घटना को लेकर महिला ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है।
जालसाजी करने और नौकरी खत्म कराने के करने के आरोप में केस
आनंद चिकित्सालय रोड केअरविंद मिश्रा ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वे एक कंपनी में एमआर के पद पर थे। उस कंपनी के पदाधिकारी ने उनके साथ जालसाजी की और सेवा समाप्त करा दी। उनका आरोप है कि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर उन्हें सेवा से निष्कासित कराया गया।
पौधा उखाड़ने का विरोध करने पर मारपीट की
पौधा उखाड़ने का विरोध करने पर मारपीट को लेकर बरारी थाने में सुलेखा राजवंशी ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन पर पौधे लगवाती हैं तो उनके पड़ोसी को अच्छा नहीं लगता है और वे पौधे को उखाड़ देते हैं। उनका कहना है कि जब इस तरह की हरकत का विरोध किया जाता है तो वे घर में घुसकर मारपीट करने लगते हैं।