भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने पहुंचे एमबीबीएस के नए बैच के छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग की गई। रैगिंग के तहत सीनियर छात्रों ने न केवल छात्रों का सिर मुड़ाते हुए उन्हें सीनियरों के साथ अदब के साथ पेश आने की हिदायत दी, बल्कि छात्राओं को उनके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज तक भेजे गये। छात्रों ने पूरे सबूत के साथ एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) को शिकायत कर दी। वहां से जब पत्र आया तो मेडिकल कॉलेज में बैठक हुई और कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
इस रैगिंग की शिकार छात्राओं व छात्रों ने ई-मेल के जरिए इसकी शिकायत एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) से कर दी। वहां से जब काउंसिल ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को मेल भेजकर रिपोर्ट तलब की तो उन्होंने शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक की। बैठक के जरिए कमेटी से किस तरह का एक्शन लिया जाये, इसको लेकर मंतव्य मांगा गया। कमेटी के अधिकांश सदस्यों ने एमबीबीएस के सीनियर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस बैठक में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार, अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
55 में से अधिकांश छात्रों का मुड़ा दिया गया सिर
एमबीबीएस 2024-29 में अब तक 55 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। ये छात्र जब करीब आठ दिन पहले मेडिकल कॉलेज में क्लास लेने पहुंचे तो इनके सीनियरों ने इन्हें पकड़ लिया और इनकी क्लास लगा दी। इस दौरान छात्रों ने न केवल कई छात्रों का सिर मुड़वा दिया था, बल्कि उन्हें मुर्गा तक बना दिया गया था। विरोध करने पर गाली देते हुए उन्हें औकात में रहने की चेतावनी दी गई थी। हद तो ये हो गई कि इनमें से कुछ एमबीबीएस छात्राओं का मोबाइल नंबर लेकर उनके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज तक भेजे गये।
रैगिंग कमेटी के सदस्यों से मंतव्य मांगा गया है। जल्द ही सीनियर छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा। –डॉ. राकेश कुमार प्राचार्य, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज