भागलपुर। एमपीडी रोड स्थित एक मेडिकल दुकान में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की। वहां से दो कफ सिरप व एक पत्ता टैबलेट का नमूना लिया है। जिसे जांच में लैबोरेटरी भेजा जाएगा। किसी ने पुलिस अधिकारी से शिकायत की थी कि वहां नशे में इस्तेमाल होने वाली दवा बेची जाती है।
जिसमें कफ सिरप व टैबलेट नकली बेची जाती है। इसी शिकायत पर टीम पुलिस के साथ वहां पहुंची।