भागलपुर : उफनाई गंगा तो देर रात रोका गया रेल परिचालन
भागलपुर : उफनाई गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है। भागलपुर-किऊल रेलखंड पर सुल्तानगंज-जमालपुर के बीच ट्रेन सेवा शनिवार को देर रात रोक दी गई है। रेलवे की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बाढ़ का पानी खतरे के निशान से अधिक हो जाने के कारण ट्रेन सेवा में बदलाव किया जा रहा है। कई ट्रेनों को भागलपुर, जमालपुर और किऊल से डाइवर्ट कर दिया गया है।
कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। दरअसल, कल्याणपुर रतनपुर के बीच पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए एक दिन पहले ही ट्रेनों की रफ्तार प्रतिबंधित करते हुए 30 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी। सूत्रों की मानें तो बरियारपुर में शनिवार की रात बाढ़ का पानी ट्रैक पर भी चढ़ गया है। सूचना मिलते ही मालदा रेल मंडल और जोनल मुख्यालय ने आपात स्थिति को देखते हुए सुल्तानगंज से जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन रोकने का निर्णय लिया है। रात के 11.30 बजे के बाद से ही ट्रेनों का डाइवर्जन शुरू हो गया है। कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द करा ली। स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति रही।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजहंस ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रतनपुर, बरियारपुर, कल्याणपुर और सुल्तानगंज के बीच रेल पटरी पर बाढ़ का पानी टच करने की सूचना मिली है। सतर्कता को लेकर भागलपुर रतनपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन सुबह तक बंद करने का आदेश मिला है। वहीं एक दर्जन ट्रेनों को किऊल, बरौनी, कटिहार रास्ते डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेड किया गया है।
ट्रेनों के परिचालन में यह बदलाव किया
21 सितंबर को खुली 18603 रांची गोड्डा- जमालपुर में ही रोक दी जाएगी, 05672 आनंदविहार-गुवाहटी स्पेशल जमालपुर से भाया मुंगेर रवाना, 21 को आनंदविहार से रवाना विक्रमशिला जसीडीह-बांका के रास्ते आएगी, 21 को रवाना पटना-मालदा एक्सप्रेस भाया बरौनी कटिहार चलायी गई, 21 को रवाना होने वाली राजेन्द्रनगर बांका इंटरसिटी को किऊल से ही बांका चलाया गया, 21 को रवाना जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस बरौनी से ही वापस होगी, 21 को रवाना भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस समस्तीपुर में टर्मिनेटेड, 20 को दिल्ली से रवाना फरक्का एक्सप्रेस भाया बरौनी-कटिहार रवाना, 21 को मालदा से रवाना फरक्का एक्सप्रेस भाया बांका रवाना की गई, 22 को रवाना होने वाली मालदह-किऊल इंटरसिटी सुल्तानगंज तक जाएगी, 21 को रवाना होने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार-बरौनी होकर चलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.