भागलपुर रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला व राष्ट्रीय एकता को समर्पित आगामी 21दिसंबर से 23दिसंबर 2024 को कला केंद्र ,लाजपत पार्क भागलपुर में आयोजित होने वाले 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 की सफलता हेतु केंद्र,काजवलीचक के प्रांगण में की समिति सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी से संबंधित कार्य प्रगति समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिसमें तीन दिनों तक अखिल भारतीय बहु भाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के कला संस्थाओं के साथ-साथ भागलपुर शहर के दर्जनों कला संस्थाओं की भी प्रतिदिन प्रस्तुति होगी महोत्सव के सफल संचालन हेतु विभिन्न व्यवस्था के लिए अलग-अलग संचालन समिति का निर्माण किया गया जिनमें कार्यालय प्रभारी प्रणव कुमार के साथ मनीष कुमार सौरभ कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहेंगे विभिन्न जगहों से आने वाले अतिथि कलाकारों को रेलवे स्टेशन से लाने का काम अरविंद कुमार बिट्टू के नेतृत्व में होगा।
भोजन व्यवस्था के प्रभारी विनोद कुमार रंजन निर्भय कुमार और सुमन कुमार को बनाया गया।
अब आवासन के सभी कार्यों को सत्येंद्र कुमार मंडल और त्रिभुवन कुमार देखेंगे कला केंद्र के अतिथि सत्कार में प्रकाश चंद्र गुप्ता, रवि कुमार सिंह, तप घोष, रेनू सिंह, तरुण घोष, तकि अहमद जावेद, महबूब आलम को शामिल किया गया वहीं मंच व्यवस्था के संचालन में संजीव कुमार दीपू, मदन कुमार, राजेश झा शामिल रहेंगे प्रेक्षागृह निर्माण कार्य को रवि कुमार सिंह सत्यम भास्कर विनोद कुमार और मनीष कुमार यादव देखेंगे अवासन के संपूर्ण व्यवस्था को अरविंद आनंद अपने नेतृत्व में संचालित करेंगे बैठक में अध्यक्ष उद्गार में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि आयोजन समिति के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारी को हौसले के साथ निभा रहे हैं अब संस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे हैं इस मुहिम में सभाओं की भूमिका सराहनीय है शहर और गांव तक से महोत्सव को सफल करने हेतु लगातार सहयोग मिल रहा है आशा है कि इस वर्ष का रंग महोत्सव कल के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखेगा बैठक में श्री प्रकाश चौधरी, राजेश कुमार झा, तकि अहमद जावेद, तरुण किरण, संजीव कुमार दीपू, तरुण घोष, मनीष कुमार यादव, रेनू सिंह, अरविंद आनंद, संजय कुमार यादव, सत्यम भास्कर, महबूब आलम, तापस घोष, मदन कुमार, अर्जुन शर्मा, उत्तम सिंह, देवाशीष बनर्जी, वासुदेव भाई, राजीव राज सिंह, विजय धावक, अरविंद कुमार बिट्टू, सत्यम कुमार मंडल, प्रणव कुमार, रवि कुमार सिंह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।