भागलपुर। भागलपुर रेंज डीआईजी विवेक कुमार का आईजी में प्रमोशन किया गया है। 2007 बैच के आईपीएस विवेक कुमार इसी महीने भागलपुर के डीआईजी बनाए गए थे। पांच दिसंबर को उन्होंने यहां योगदान दिया था।
वे 2014-16 में भागलपुर के एसएसपी रहे हैं। उनके आईजी बनने के बाद इस बात को लेकर संशय की स्थिति है कि वे भागलपुर में बने रहेंगे या अगली लिस्ट में वे किसी दूसरे रेंज के आईजी बनाए जाएंगे।