भागलपुर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बांटी गई राहत सामग्री

भागलपुर : आज रेड क्रॉस सोसाइटी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भागलपुर शाखा के द्वारा मसाडू गांव जिसमें कई घर गंगा में विलीन हो चुके हैं, वैसे बेघर लोग तत्काल ममलखा के मिडिल स्कूल में सरण लिए हुए हैं उनके बीच राहत सामग्री बाटी। जिसमें चूड़ा, सत्तू, लेडीज किट एवं बर्तन किट शामिल था ।इस मौके पर मामलखा के मुखिया अभिषेक मंडल एवं उनके टीम ने राशन बांटने में काफी मदद की ।बता दें की रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे विश्व में युद्ध से लेकर शांति तक कार्य करते रहती है। आपदा के मौके पर भी लोगों के बीच उनके सदस्य जाते हैं और उनका हर संभव सामान से हो या जन सेवा के द्वारा हो, करते रहते हैं।

अभी हाल में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भागलपुर शाखा के पदाधिकारी का विधिवत चयन हुआ है! और पूरे जोर-शोर से यहां के सदस्य गण लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ।आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अशोक जीवराजिका ,उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह केंद्रीय कमेटी के सदस्य अनुज कुमार सिंह ,सहसचिव रवि कुमार , विनय डोकानिया के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, एडवोकेट अभिषेक, नीरज कुमार हर्षप्रित एवम अन्य सदस्यों ने काफ़ी सहयोग किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.