महिला की मौत मामले में केस के आईओ बदलने की गुहार
भागलपुर के जोगसर इलाके की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के पिता ने केस के अनुसंधानकर्ता को बदलने की मांग की है।उन्होंने इसके लिए सिटी एसपी अमित रंजन को आवेदन दिया है। मृतका सोनाली कुमारी के पिता संजीव कुमार ने 28 अक्टूबर को सिटी एसपी अमित रंजन को आवेदन दिया है।
मंगलवार को वह सिटी डीएसपी अजय कुमारचौधरी से भी मिलने पहुंचे थे। सिटी एसपी अमित रंजन को लिखे पत्र में उन्होंने अनुसंधानकर्ता और आरोपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पहले तो थाने के स्तर से केस दर्ज नहीं किया जा रहा था।
करीब ढाई माह बाद कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज करने के बाद भी किसी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। मुझे बेटी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक देखने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि 15 जून को सोनाली कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या बता रहे थे, जबकि मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी गई थी।