Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

ByKumar Aditya

अप्रैल 15, 2025
IMG 20250415 WA0062

भागलपुर, 15 अप्रैल 2025:भागलपुर के समीक्षा भवन में आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की प्रगति और सफलता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले के 1047 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 विभागों की योजनाओं से सभी परिवारों को लाभान्वित करना है।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई अधिकारी ऑनलाइन और भौतिक रूप से जुड़े हुए थे।

IMG 20250415 WA0059


प्रमुख निर्देश और घोषणाएं:

  • 19 अप्रैल को जिले की लगभग 50% पंचायतों में यह अभियान सक्रिय रूप से चलाया जाएगा।
  • जीविका के 1860 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके प्रचार के लिए प्रचार वाहन कल से रवाना होंगे।
  • कार्यक्रमों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी कार्यक्रम एक-दूसरे से न टकराए।
  • आधार कार्ड निर्माण में ग्राहक सेवा केंद्रों को शामिल किया जाएगा।
  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्वघोषणा पत्र मान्य होगा।
  • मनरेगा जॉब कार्ड सभी इच्छुक व्यक्तियों के लिए बनवाया जाएगा।
  • जहां-जहां चापाकल की कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर चापाकल लगाने की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण):

जिलाधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में 10 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी जाएगी।
इसके मद्देनज़र प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची तैयार कर, आधार, बैंक खाता संख्या, और भूमि दस्तावेजों के साथ पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

छुट्टी की प्रक्रिया पर विशेष निर्देश:

कई कार्यक्रम एक साथ चलाए जा रहे हैं, इसलिए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी छुट्टी पर तभी जा सकेंगे जब प्रखंड विकास पदाधिकारी की सहमति हो
इसके साथ ही अंचलाधिकारी, सीडीपीओ और चिकित्सा पदाधिकारी की छुट्टी की जानकारी भी पीडीओ के पास होनी चाहिए।

उपस्थित अधिकारी:

बैठक में अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार, तथा अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री महेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *