भागलपुर : राजद नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री अमित शाह किया पुतला दहन
भागलपुर स्टेशन चौक के समीप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन अमित शाह द्वारा संसद भवन में दिए गए उस बयान के खिलाफ किया गया है, जिसे राजद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक बताया है।
वही राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर जो बातें कहीं, वह कहीं से भी उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो अमित शाह के द्वारा कहा गया “अंबेडकर-अंबेडकर का नाम जपने वाले अगर भगवान-भगवान का नाम लेंगे, तो स्वर्ग जाएंगे,” जैसी बातें न केवल असंवेदनशील हैं, बल्कि संविधान और उसके निर्माता का अपमान भी हैं।वही अरुण कुमार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गृह मंत्री का यह बयान संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। इसी के विरोध में आज राजद कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और गृह मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.