Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जातिगत गणना और उन मुद्दों को लेकर राजद का धरना आयोजित

ByKumar Aditya

सितम्बर 1, 2024
Bgp RJD scaled

भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण विरोधी निर्णय एवं एन० डी० ए० सरकार द्वारा संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करन की साजिश के विरुद्ध भागलपुर के स्टेशन चौक के पास एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और बिहार श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने किया।

राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आरक्षण विरोधी निर्णय को वापस लेने का आहवाहन करता है एवं संवैधानिक आरक्षण को संविधान के नौवी सूची में डालकर जाति आधारित जनगणना के आधार पर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी संविधान में प्रावधान है। बिहार सरकार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रताप यादव आबादी के अनुकूल संवैधानिक प्रावधान के अनूकूल 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया । लेकिन उच्चतम न्यायालय के द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त किया ये असंवैधानिक है।

साथ ही भारतीय महंगाई सहित जनहित के विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी।