भागलपुर बिहार में इन दिनों सभी पार्टी के द्वारा बिहार यात्रा का दौड़ चल रहा है। यात्रा को लेकर सभी पार्टी अपने काम का उपलब्धि गिना रहे हैं वही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के ऊपर हमलावर भी दिख रहे हैं। इसको लेकर आज भागलपुर में राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत यात्रा पर निकले हैं पूरा बिहार घूम रहे हैं।
इस यात्रा का मतलब है कार्यकर्ता से सीधा संवाद स्थापित करना साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में यदि हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया जाएगा। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।