भागलपुर : सबौर एनएच 80 सड़क पर ब्लॉक चौक से लेकर हाई स्कूल चौक तक मंगलवार को जाम लग गया। जाम का कारण सबौर एनएच 80 का चौड़ीकरण निर्माण कार्य, जो खानकित्ता चौक पर किया जा रहा था। जिसके कारण सड़क वन-वे की गई थी और निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरी हो गई। जाम एक घंटे से अधिक समय तक लगा रहा। सूचना मिलने पर सबौर पुलिस ने जाम को हटाने में अपनी तत्परता दिखाई। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास वाहन खड़े रहने के कारण भी जाम लग रहा था।
भागलपुर : सबौर में सड़क चौड़ीकरण के कारण एक घंटे लगा जाम
Related Post
Recent Posts