भागलपुर जिले के संनहौला प्रखंड के सिरहन मध्य विद्यालय में हाजिरी बनाने को लेकर प्रधानाध्यापक और दो अध्यापक के बीच जमकर लात घुसे चले। प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया और प्रभु यादव के बीच झड़प हुआ है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय के अंदर बंद कर मारपीट किया है जिससे प्रधानाध्यापक को गंभीर चोटे आई है ।
प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया है।