भागलपुर : मायागंज अस्पताल में चिकित्सकों और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की

20241111 112742

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में रविवार को मुंगेर निवासी महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश उबाल पर था। पहले तो परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद पीजी छात्र डॉ. श्री हरि व डॉ. अविनाश से दुर्व्यवहार किया, फिर एक डॉक्टर पर थप्पड़ भी चला दिया।

इसके बाद दोनों पीजी डॉक्टरों को उनके चैंबर में बंद कर दिया और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी से धक्का-मुक्की की। यहां तक डॉक्टर चैंबर में रखे बीएचटी व रजिस्टर को फेंक दिया। हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर चार से पांच अन्य डॉक्टर पहुंचे तो परिजनों ने उनपर कुर्सी चला दी। इसके बाद करीब एक दर्जन और जूनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर एकजुट हो गए और परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। बकौल प्रिंस, मेरी बहन व पत्नी को डॉक्टरों ने लात मारा और छोटे भाई को चेन से मारकर चुटहिल कर दिया। उसे बचाने आये मेरे जीजा को आंख पर ऐसा मारा गया कि उनके चश्मे का सीसा टूटकर आंख के पास धंस गया। मुझे भी खूब पीटा गया। सूचना मिलते ही मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अविलेष कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता व मेडिसिन विभाग के हेल्थ मैनेजर वीरमणि कुमार ने मामले को शांत कराया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.