Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : एसडीओ ने की जगदीशपुर सीओ को हटाने की अनुशंसा

ByKumar Aditya

सितम्बर 26, 2024
Flood 1 scaled

भागलपुर। बाढ़ राहत कैंपों में प्रशासनिक व्यवस्था के सही संचालन में लापरवाही को देखते हुए सदर एसडीओ ने जगदीशपुर की सीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

डीएम को लिखे पत्र में एसडीओ ने तत्काल किसी योग्य पदाधिकारी को जगदीशपुर सीओ का प्रभार सौंपने का अनुरोध किया है।

एसडीओ ने डीएम को बताया कि 23 सितंबर को हवाई अड्डा कैंप में रात्रि भोजन नहीं कराया गया था। 24 सितंबर की सुबह 10 बजे तक भोजन निर्माण शुरू नहीं हुआ था और न ही यहां कोई खाद्य सामग्री पाई गई।सीओ ने बताया कि वेंडर ने खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराया। सीओ घर पर थीं।

25 सितंबर को दोपहर 03.00 बजे तक उक्त स्थल पर टेंट सामग्री छोड़ कर खाद्यान्न उपलब्धता से संबंधित कोई कार्य सीओ द्वारा नहीं कराया जा सका। इस कारण मुख्य शहरी क्षेत्र के अत्यंत समीप उक्त चयनित तीनों स्थलों पर सामुदायिक किचन प्रारंभ नहीं हो सका। सीओ की कर्तव्यहीनता के कारण सैकड़ों लोगों को भोजन जैसी अत्यंत आवश्यक व मूलभूत सुविधा से वंचित होने का संकट उत्पन्न हो गया। लिहाजा जगदीशपुर सीओ स्मिता कुमारी अंचलाधिकारी जैसे संवेदनशील पद पर रहने के योग्य नहीं होने की बात एसडीओ ने कही है।