Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: अनिकेत यादव की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, पार्टी दे सकती है विधानसभा टिकट

GridArt 20250217 134230309 scaled

भागलपुर: बिहार विधानसभा का चुनावी साल है, इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है इसको लेकर सभी पार्टियां अपना कड़ी मेहनत करना शुरू कर दी है। एकतरफ़ तेजस्वी यादव का जनसंवाद यात्रा चल रहा है वही दूसरी तरफ नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा सभी पार्टियां अपनी दम ख़म लगाई हुई है।

1739775496405

अब चुनाव को लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी ऐक्टिव मोड में दिखाई दे रहे है। हम बात राजद नेता अनिकेत यादव की कर रहे हैं। इन्होंने पिछले कुछ सालों में जनता के बीच गज़ब पकड़ बनाई है। खास करके युवाओ मे इनका क्रेज है, भागलपुर के हर युवाओ के दिल मे रहने वाले अनिकेत यादव बताते है कि

   “युवाओं का साथ देना, उन्हें दिशा देना और समाज के निर्माण में भागीदार बनाना ही असली नेतृत्व है। हर युवा में बदलाव लाने की शक्ति होती है, बस उस शक्ति को पहचानने की जरूरत है।”

  • अनिकेत यादव ने महिला सशक्तिकरण, युवाओं की शिक्षा और समाज में सुधार के लिए कई पहल की हैं।

अनिकेत यादव की युवा नेतृत्व की यात्रा ने उन्हें न केवल भागलपुर में बल्कि पूरे बिहार में युवाओं का आदर्श बना दिया है। वह मानते हैं कि आज के युवा ही समाज के आने वाले कल को आकार देंगे, और इस सोच के साथ उन्होंने युवाओं को नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और समाज में योगदान के लिए प्रेरित किया है।

राजद देगी अनिकेत यादव को विधानसभा टिकट?

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अनिकेत यादव से टिकट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं टिकट को लेकर बहुत ज्यादा जोर नहीं दे रहा हूं। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करूंगा।

जो जनता के बीच में रहेगा उसी को मिलेगा टिकट : तेजस्वी यादव

अभी कुछ दिन पहले मंच से भाषण देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, जो जनता के सुख – दुख का भागेदारी बनेगा जो जनता के साथ रहेगा उसी को इसबार टिकट दिया जाएगा किसी नेता के कहने पर टिकट नहीं देंगे हम। अब यह सब को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ऐक्टिव है।

ग्रामीण इलाक़ों मे मांग है नाथनगर विधानसभा से अनिकेत को मिले टिकट

अनिकेत यादव की बढ़ती लोकप्रियता न केवल युवाओ मे है ब्लकि महिलाओं बुजुर्गों मे भी है। किसी भी मुश्किल प्रस्थिति में ये जनता के साथ खड़े रहते है। इनका फोन नंबर भी सार्वजनिक है आप इन्हें कभी भी याद करेंगे ये आपके समक्ष होंगे। ग्रामीण सुजीत, अमित, नीतीश, सन्नी बताते है कि इनके जैसा ज़न प्रतिनिधि हमने आज तक नहीं देखा एक कॉल करने के बाद सभी काम छोड़कर तुरंत हमसब के पास हाजिर हो जाते है, इसलिए ऐसे लोगों को टिकट मिले जिससे हमलोग का क्षेत्र का विकास होगा।

1738599877297
महिलाओ के साथ भागलपुर राजद जिला उपाध्यक्ष अनिकेत यादव

महिलाओं ने भी कहा अनिकेत को मिले टिकट हम सब के सुख – दुख मे हमेशा होते है शामिल। महिलाओ ने अनिकेत को लेकर कहा इन्हीं को मिले हमारे विधानसभा से टिकट हम लोगों के हर विषम परिस्थिति में बेटा की तरह खड़ा रहते है अनिकेत जी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading