भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र की भुआलपुर पंचायत के फतेहपुर रेलवे पुल पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब सेल्फी लेने के चक्कर में दो दोस्तों की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जिस ट्रेन पर दोनों मुरारपुर स्टेशन पर सवार हुए, उसमें काफी भीड़ थी। इस कारण दोनों युवक रेलवे बोगी के गेट पर खड़े थे। इतना ही नहीं, दोनों दोस्तों को सेल्फी लेते भी लोगों ने देखा।
मृतकों में नाथनगर के फतेहपुर निवासी उपेंद्र मंडल के बड़े पुत्र इंटर के छात्र गुरुदेव कुमार (17 वर्ष) और प्रमोद तांती के पुत्र प्रिंस कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं। मृत गुरुदेव के चाचा पंकज मंडल ने बताया कि सुबह भतीजा अपने दोस्त के साथ मुरारापुर स्टेशन से भागलपुर बाजार जाने के लिए निकला था। तभी ट्रेन में अधिक भीड़ थी। इसके बावजूद दोनों बोगी के अंदर चले गए। फतेहपुर पुल के पास जब ट्रेन गुजर रही थी, इस दौरान वे लोग कैसे नीचे गिर गए हमें नहीं पता। गांववालों के हंगामा करने के बाद हम पीड़ित परिवार के लोग पहुंचे तो अपने बच्चे को मृत पाया।
मृत युवक की जेब से मिला रेल टिकट
मृत भतीजे के पॉकेट से दोनों के रेलवे का टिकट भी मिला है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया। बच्चे की मां समेत दोनों परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।