भागलपुर के शहीद चौक की हुई मापी, हटाई जाएगी मूर्ति

images 36

भागलपुर। शहीद भगत सिंह चौक को मौजूदा स्थल से हटाने की तैयारी की जा रही है। शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से नगर विकास प्रमंडल के अभियंताओं ने शुक्रवार दोपहर चौक के गोलंबर की मापी की। गोलंबर की कुल परिधि और इसके चारों तरफ सड़क की चौड़ाई की मापी मशीन से की गई।

सहायक अभियंता अमित राज के साथ शशि कुमार, संजय कुमार, प्रसन्नजीत आदि ने नक्शा के मुताबिक मापी की। सहायक अभियंता ने बताया कि मापी रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को दी जाएगी। यहां मूर्ति हटाने का क्या विकल्प हैं? यानी मूर्ति इसी स्थल के आसपास कहां स्थायी रूप से स्थापित हो? इसकी संभावना भी रिपोर्ट में बताई जाएगी। रिपोर्ट फाइनल होने के बाद बजट देखते हुए टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर अवार्ड होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीते दिनों भागलपुर मेट्रो के पीपीटी प्रजेंटेशन के दौरान राइट्स के अधिकारियों ने भी इस चौक की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया था। इस पर डीएम ने भी सुझाव दिया था कि यहां सबसे अधिक ट्रैफिक लोड होता है और सड़क की चौड़ाई उससे कम है। इसलिए यहां जांच कराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की जाए। डीएम ने नगर आयुक्त को स्थल जांच कराते हुए उचित निर्णय लेने को कहा था। जिसके बाद नगर आयुक्त डॉ. प्रीति के निर्देश पर नगर विकास प्रमंडल के अभियंताओं ने स्थल की जांच और मापी की।

यूनीपोल से अवैध होर्डिंग्स नगर निगम ने हटाए

भागलपुर। नगर निगम का यूनिपोलों पर अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स को हटाने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात पटलबाबू रोड, खरमनचक रोड, आरपी रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग आदि जगहों पर यूनिपोलों पर अवैध तरीके से लगाए गए एक दर्जन से अधिक होर्डिंग को क्रेन की सहायता से हटाया गया है। सभी जगहों से हटाई गई सामग्री जब्त कर निगम परिसर में जमा कराई गई है। अवैध होर्डिंग टांगने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.