ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला भागलपुर, गोली मारकर दो युवकों की हत्या

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

भागलपुर के नवगछिया स्थित भवानीपुर गांव में गुरुवार रात जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद गांव में तनाव है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दो युवक सोनू कुमार उर्फ शुभम और करण पोद्दार के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।

झगड़ा बढ़ने के बाद दोनों को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शुभम और करण के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों काली स्थान मंदिर के पास बातचीत कर रहे थे, जहां विवाद बढ़ गया और मारपीट के बाद गोलियां चल गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर कुछ और लोग भी मौजूद थे और कार से आए युवकों के साथ मिलकर विवाद शुरू हुआ।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक शुभम तीन बहनों का इकलौता भाई था और छह महीने पहले ही उसके पिता का निधन हो गया था। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp