भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर बिच सड़क पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को भागलपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त एवं यातायात डीएसपी के द्वारा हटाया गया।
अतिक्रमण हटा रहे कर्मचारी और दुकानदारों में तीखी नोंक झोंक भी हुई है ।इसको लेकर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर बिच सड़क पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को हटाया गया।
इन दुकानदारों को बार-बार हिदायत दिया जा रहा था कि बिच सड़क पर दुकान ना लगावे इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
लेकिन दुकानदार नहीं मान रहे थे इसके बाद आज उपनगर आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों दश्ते के साथ सड़क पर दुकान लगा रहे दुकानों को हटाया।