भागलपुर : कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन समूचे शहर के साथ अलीगंज के राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी मौके पर राधा कृष्ण ठाकुर बारी में भागलपुर नगर निगम के महापौर वसुंधरा लाल शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिहारी लाल के सहित कई गणमान्य लोग पहुंच कर अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण को झूलों पर झुलाया ।
जन्माष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण ठाकुर बारी में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से प्रसार में बैठे सैकड़ो दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया ।
इस मौके पर समाजसेवी संतोष साह ने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया वहीं कल ठाकुरबारी के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा हम उम्मीद करते हैं कल के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे।