भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी आशु टिबरेवाल के घर 14 अगस्त की रात हुई चोरी मामले में पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुए आभूषण का पिघला हुआ अवशेष भी बरामद किया है।
पुलिस ने उक्त मामले में उर्दू बाजार के रहने वाले सूरज यादव, लोदीपुर के गुड्डू यादव, लोदीपुर के ही चौधरीडीह के विकास यादव, इशाकचक लीची बगान के करकू मंडल, बबरगंज मोहद्दीनगर के करण कुमार और मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि चोरी करने के बाद उन्होंने सोने और चांदी के आभूषण दुकानदार को बेच दिया।
दुकानदार ने पकड़े जाने के डर से आभूषण को पिघला दिया। पुलिस ने चोरी किए चांदी का पिघलाया हुआ 482 ग्राम और सोने का पिघलाया हुआ 35 ग्राम अवशेष बरामद किया है। कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी आनंद कुमार ने एसपी सिटी राज की निगरानी में और डीएसपी सिटी-प्रथम अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया था। टीम में तातारपुर की थानेदार व प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी भी शामिल थी।