भागलपुर : क्राइम सीन वाले घर के बाहर से चप्पल-जूते गायब

20240817 104006

भागलपुर : पुलिसलाइन परिसर में घटित दर्दनाक घटना के बाद वहां का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है। क्वार्टर संख्या सीबी 38 से मंगलवार की सुबह महिला सिपाही नीतू सहित उसके परिवार के सदस्यों का शव बरामद होने के बाद आसपास रहने वाले पुलिस जवान के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। स्थिति यह है कि बच्चे और महिलाएं शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे। आसपास रहने वाले कई जवान तो अपना क्वार्टर ही बदलने की तैयारी में लग गए हैं।

पता नहीं सीबी 38 में कौन रहने आएगा

घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि क्वार्टर संख्या सीबी 38 में भला कौन रहने आएगा। वर्तमान में तो शायद ही कोई आए। बाहर से नए पुलिस वाले इस जिले में आएं तभी कोई अंजान शख्स वहां रहने आ सकता है।

सीबी 38 के बाहर से चप्पल-जूते गायब

पुलिसलाइन के क्वार्टर संख्या सीबी 38 के पास कोई भी फटकने की हिम्मत नहीं कर रहा। ऐसे में वहां कुछ बदला सा दिख रहा है। घटना के बाद उक्त क्वार्टर के गेट पर नीतू के बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के चप्पल एवं जूते रखे हुए थे। 14 अगस्त तक चप्पल जूते वहीं थे पर 16 अगस्त को बहुत कुछ बदल गया। वहां से चप्पल जूते गायब थे। गेट का पर्दा अंदर की तरफ था वह बाहर की तरफ आ गया। गेट में लगा ताला अब नहीं दिख रहा। सवाल है कि वहां कौन जा रहा। इस तरह के बदलाव कैसे दिख रहे। घटना के बाद उक्त क्वार्टर को सील कर दिया गया है। वहां किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts