Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नवगछिया में स्लूईस गेट का फाटक टूटा,फसल बर्बाद

ByKumar Aditya

सितम्बर 22, 2024
Screenshot 20240922 114137 Chrome jpg

भागलपुर : नवगछिया में लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित जह्नावी चौक-लत्तीपुर ग्रामीण सड़क पर महादेवपुर गंगा घाट के समीप स्लूईस गेट का फाटक शुक्रवार की रात गंगा नदी के पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया।

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इलाके में बैकवर्ड होने के कारण एक जनप्रतिनिधि ने कभी ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों की मेहनत से उगाई गई फसल डूब गई। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उदासीनता की आलोचना की और जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की।

‘अनुभवहीन पदाधिकारियों के चलते टूटा स्लूईस गेट’

नवगछिया। भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि अनुभवहीन पदाधिकारियों के चलते स्लूईस गेट टूटा। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगाया। नेता ने कहा कि अधिकारियों को वेतन, बंग्ला किसलिए दिया जाता है।