भागलपुर। सुल्तानगंज में प्रस्तावित एयरपोर्ट की मिट्टी की जांच कराई जाएगी। सिविल विमानन निदेशालय के निर्देश पर स्थल चयन की प्रक्रिया के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है। इसको लेकर मंगलवार को डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कृषि विभाग के रसायन विशेषज्ञ को तलब किया था। लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि खेती-किसानी के लिए उर्वरता की जांच एक फीट तक मिट्टी की खुदाई के लिए की जाती है। जबकि एयरपोर्ट के लिए कम से कम 16 फीट की खुदाई जरूरी होती है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पल्ला झाड़ने के बाद अब पथ निर्माण विभाग से मिट्टी जांच के लिए कहा जाएगा।
बता दें कि सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण में 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसमें मसदी (71) में 300 एकड़, नोनसर (83) में 225 एकड़, राजगंज (84)में 50 एकड़, कसवा (79) में 79 एकड़, सुजापुर (78) में 40 एकड़ और मंझली (80) में 35 एकड़ मौजे की कुल 855 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण करने की इजाजत निदेशालय से मांगी गई है। प्रशासन ने भेजे गए प्रस्ताव में कहा कि यहां रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4000 मीटर, दक्षिणी छोड़ की लंबाई 3800 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर है। भागलपुर स्टेशन से यहां की दूरी 30 किमी है।