भागलपुर : रिल्स बनाने में खर्चे 12 लाख फिर भी नहीं बढ़े फॉलोअर्स तो उठाया खौफनाक कदम
भागलपुर : नाथनगर में बीते रविवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार ने मनोहरपुर स्थित सामुदायिक भवन में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक उपमुखिया की पत्नी विनीता सिंह ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया है कि उनके पति राजीव कुमार सोशल मीडिया पर रील्स बनकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते थे। इस रील्स के चक्कर में घर परिवार को भूल गए थे।
तकरीबन 12 लाख रुपये उन्हें कर्ज हो गया था। लगता है इसी बात से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि राजीव की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पत्नी ने आत्महत्या का कारण रील्स बनाने में दस से 12 लाख रुपया खर्च बताया है। घटना में मृतक का मोबाइल नंबर जब्त कर उसका सीडीआर निकाला जाएगा। एफएसएल की टीम ने उपमुखिया राजीव के आत्महत्या के स्थल की जांच की। घटनास्थल से कुछ अवशेष को जब्त कर जांच को ले गए।
फंदे से लटकने के पहले वीडियो शेयर किया था
सूत्रों की माने तो उपमुखिया राजीव कुमार ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने अपनी एक तथाकथित प्रेमिका बीटेक की छात्रा को वीडियो रील्स बनाकर भेजा था। जब उक्त छात्रा के व्हाट्सएप पर उसने रील्स भेजा तो लड़की ने कुछ अटपटा जवाब दिया। सूत्र बताते हैं कि उक्त लड़की ने तीन दिन पहले विक्रमशिला पुल पर उपमुखिया को बुलाया और उनका मोबाइल फोन तोड़कर गंगा में फेंक दिया था। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक मृतक का मोबाइल परिवार वालों ने नहीं दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.