भागलपुर : एसएस बालिका स्कूल के शिक्षक त्रिपुरारी कुमार का निधन

20250318 20172420250318 201724

भागलपुर : नाथनगर स्थित एसएस बालिका स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक त्रिपुरारी कुमार का आकस्मिक निधन हो गया. सोमवार की रात उनके निधन की खबर नाथनगर पहुंचते ही शिक्षक बिरादरी और आसपास के इलाके में मायूसी छा गयी. लोग एक-दूसरे को फोन कर मामले की जानकारी लेने लगे. जानकारी के मुताबिक त्रिपुरारी कुमार को खून में इंफेक्शन की शिकायत थी. वो पिछले डेढ़-दो माह से कोलकाता में इलाजरत थे. इलाज के दौरान कोलकाता में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. त्रिपुरारी कुमार नाथनगर के पुरानीसराय निवासी थे. हाल ही में उनका सहायक प्रोफेसर में रिजल्ट आया था. प्रोफेसर में चयन की खबर से त्रिपुरारी काफी खुश थे. ठीक होकर उन्होंने ज्वाइन करने की भी बात कही थी, पर इससे पहले उनका निधन हो गया.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp