भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने किया पदभार ग्रहण, बोले-अपराध नियंत्रण प्राथमिकता

20250101 083456

भागलपुर। भागलपुर के नए एसएसपी हृदय कांत ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान एसएसपी आनंद कुमार से प्रभार लिया। प्रभार लेने के बाद बातचीत में नए एसएसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पुलिस के बेसिक कार्य ही हैं। जिसमें अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, कांडों का उद्भेदन और समय पर निष्पादन आदि शामिल हैं। इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे विभिन्न थानों का भ्रमण करेंगे। आम लोगों की बात और शिकायत थाने पर शालीनता के साथ सुनी जाए और उसपर उचित कार्रवाई हो यह भी सुनिश्चित किए जाने की बात उन्होंने कही। एसएसपी ने योगदान देने के बाद जिले के सभी एसडीपीओ के साथ बैठक की। उन्होंने नववर्ष पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं भी दी।

एंट्री पासिंग माफिया नकेल, पुलिस पाठशाला को फिर से शुरू करने की पहल 

नए एसएसपी ने कहा कि जिले में जहां भी बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन और एंट्री पासिंग माफिया सक्रिय दिखेंगे उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पाठशाला को फिर से शुरू करने को लेकर उचित पहल करने की बात कही।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts