भागलपुर। रेलवे अब स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने वाले लोगों पर सख्ती करेगा। जिससे स्टेशन पर अनधिकृत प्रवेश को रोका जा सके। अभी गंभीरता से चेकिंग नहीं होने के कारण अवैध प्रवेश प्लेटफॉर्म पर होता है। जिससे भीड़ बढ़ती है।
दूसरी ओर बिना टिकट के यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को भी चिह्नित किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रैंडमली ऐसे यात्रियों की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। चेकिंग अभियान में अब प्लेटफॉर्म टिकट की जांच की जाएगी।