Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सैंडिस कम्पाउंड में छात्र से मारपीट, बहन पर कमेंट करने से मना किया तो किया हमला

ByKumar Aditya

अप्रैल 30, 2025
20250430 075031

पीड़ित की तिलकामांझी थाने में शिकायत, अस्पताल में भर्ती रहा छात्र

भागलपुर।सैंडिस कम्पाउंड में होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक के साथ मारपीट की गई। घटना 26 अप्रैल की है, लेकिन इलाज के बाद मंगलवार को छात्र अस्पताल से बाहर आया, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

छींट मकंदपुर निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि वह रोजाना की तरह तैयारी के लिए सैंडिस मैदान आया था। उसकी बहन भी प्रैक्टिस के लिए साथ थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसकी बहन पर अशोभनीय टिप्पणी की। जब उसने विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया। थोड़ी देर में और लड़के वहां पहुंच गए और युवक की पिटाई कर दी

पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह उन लोगों से बचकर तिलकामांझी थाने पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *