Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: मेडिकल कॉलेज में छात्र ने किया आत्महत्या, जमकर की नारेबाजी; कॉलेज परिसर में बवाल

GridArt 20231203 200137044 scaled

पूर्वी बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में छात्रों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र राजीव रंजन ने शनिवार की शाम को हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र पटना के कृष्णा नगर का रहने वाला है। एमबीबीएस के छात्र राजीव की सुसाइड की घटना के बाद मेडिकल छात्र आक्रोशित हो गए। वहीं आक्रोशित होकर मेडिकल कॉलेज के छात्र प्रदर्शन करने लगे।

कार्यक्रम के आयोजन को कराया बंद

गुस्साए छात्रों ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम गोल्डन जुबली समारोह को बन्द करा दिया। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को भी ठप करा दिया। छात्रों ने यहां जमकर हंगामा किया। वहीं छात्र काफी आक्रोश में हैं। मीडियाकर्मियों को भी कवरेज करने से रोका गया। वहीं छात्रों ने हंगामा करते हुए अस्पताल अधीक्षक को हटाने और इस्तीफा देने की मांग की।

जमकर की नारेबाजी

अस्पताल परिसर से सामने आई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्रों में काफी गुस्सा व्याप्त है। गुस्साए छात्र अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही छात्र नारेबाजी भी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। छात्रों का यह प्रदर्शन पूरी रात चला जो अभी भी जारी है। छात्रों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने पर्याप्त सुविधाएं ना मिलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है। वहीं छात्रों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *