भागलपुर : शाहकुंड में स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत
भागलपुर : शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर स्थित निजी स्कूल माउंट जियोन एकेडमी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले नौ साल के छात्र लकी आनंद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह तीसरी कक्षा का छात्र था। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई है। मृतक छात्र के नाक और दांत से खून निकल रहा था। छात्र के पिता सौरभ कुमार मधेपुरा के चौसा स्थित लहुआ लगान के रहने वाले शिक्षक हैं।
मृत छात्र के परिजनों का कहना है कि उसकी हालत बिगड़ने की सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई। स्थानीय लोगों ने कॉल कर बताया कि आपके बेटे की हालत बिगड़ गई है। परिजनों ने जब स्कूल प्रबंधन के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि इलाज के लिए उसे भागलपुर लेकर जा रहे हैं। परिजन ने बताया कि जब वे मायागंज पहुंचे तो देखा कि बच्चा मृत था।
बड़ा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ रहा
परिजनों ने बताया कि मृत छात्र लकी आनंद का बड़ा भाई उज्जवल भी उसी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता है और हॉस्टल में रहता है। घटना को लेकर उज्जवल को भी जानकारी नहीं देने की बात कही गई। गुरुवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर माउंट जियोन एकेडमी के संचालक रवि प्रधान ने छात्र की मौत को लेकर कहा कि हार्ट अटैक से मौत की आशंका है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.