भागलपुर: इशाकचक में चाय दुकानदार की नाले में डूबने से मौत, शव कचरे के बीच मिला

Screenshot 2025 04 14 09 19 02 989 com.gallery.player editScreenshot 2025 04 14 09 19 02 989 com.gallery.player edit

भागलपुर ब्यूरो | 14 अप्रैल 2025

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित बुढ़िया काली स्थान के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 62 वर्षीय गोपाल चौधरी, जो वर्षों से वहां चाय की दुकान चलाते थे, की मौत नाले में डूबने से हो गई। उनका शव नाले में जमे कचरे के ढेर के बीच से बरामद किया गया।

सुबह से लापता थे गोपाल चौधरी

मृतक की पत्नी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 4 बजे जब वह रोज़ की तरह चाय दुकान पर पहुंचीं, तो पति वहां नहीं थे। उन्होंने बेटी के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। लगभग 11 बजे चाय दुकान के पास नाले की सफाई के दौरान शव दिखने पर हड़कंप मच गया। जब कचरा हटाया गया, तो गोपाल चौधरी का शव बाहर निकाला गया।

आंधी-बारिश में गिरने की आशंका

परिजनों ने आशंका जताई है कि शनिवार देर रात आई आंधी और बारिश के दौरान गोपाल चौधरी गलती से नाले में गिर गए होंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

पांच बेटियों के पिता गोपाल चौधरी की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, और अब उनके जाने के बाद जीवन-यापन करना और कठिन हो गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp