भागलपुर : बाइक सवार शिक्षक को हाईवा ने कुचला, मौत
भागलपुर। सन्हौला थाना क्षेत्र के करहरिया गांव के पास मंगलवार की देर रात अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से ट्यूशन शिक्षक भूड़िया निवासी बासु मजूमदार (45) पिता स्व. श्यामानंद मजूमदार की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम छाया हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि को करहरिया से ट्यूशन पढ़ाकर बासु अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उसी समय सन्हौला धोरेया मुख्य मार्ग पर धर्मकांटा के पास सन्हौला से धोरेया की ओर जा रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया और चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया।
मायागंज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए धोरेया थाना की मदद से अस्सी बटसार गांव के पास से फरार हाईवा और शिक्षक की क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर सन्हौला थाने लाया।
वहीं, हाईवा का चालक और खलासी फरार है, और मामले की जांच जारी है। मृतक ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। परिवार में मातम का माहौल है। मृतक के भाई ने बुधवार को मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनका भाई 17 दिसंबर की शाम करहरिया गांव गए थे। वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक में हाईवा ने ठोकर मार दी। वे गिर पड़े और जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.