भागलपुर : टीम वी केयर द्वारा गोपालपुर प्रखंड के वीरपुर पंचायत स्थित बाढ़ ग्रसित इलाकों के लगभग 300 परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया। जिसमें चूड़ा, चावल, दाल, बिस्किट, मिल्क पाउडर, मुरी ,चायपत्ती, चीनी, मिक्सर,साबुन, सर्फ , टूथपेस्ट ब्रश,नमक, हल्दी पाउडर आदि वितरित किया गया. टीम वी केयर द्वारा गोपालपुर प्रखंड के वीरपुर पंचायत स्थित बाढ़ ग्रसित इलाकों के लगभग 300 परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया।
जिसमें चूड़ा, चावल, दाल, बिस्किट, मिल्क पाउडर, मुरी ,चायपत्ती, चीनी, मिक्सर,साबुन, सर्फ ,टूथपेस्ट ब्रश,नमक, हल्दी पाउडर आदि वितरित किया गया.मौके पर विनोद मंडल,गौतम चौबे, सोहन,साक्षी, मनोज कुमार,नितेश,ज्ञानेंद्र,रवि,ऋशांत गोलु,आयुष,अरिजीत,सूरज, पल्लवी पांडे,लव,कुश,अनुराग,प्रियवर,गोल्डन आकाश,जिशान,आशीष,अभिषेक विनीत,असित आदि मौजूद रहे।