भागलपुर : टीम वी केयर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय आओ खुशियां बांटें मुहिम के तहत गरीब,वंचितों एवं 250 रिक्शावालों को दिया,मिठाई,तेल,फुलझड़ी पैकेट के माध्यम से उनके बीच में बांटा गया और हमारी टीम द्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी में संचालित पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच में जलपान उपलब्ध कराया गया और उनके साथ दीपावली मनाई गई।
इस मुहिम में नितेश चौबे, कुश,यश पियूष,नीतेश पांडेय,आयुष,सोहन,अरिजीत,नितेश साह,विनीत,रवि,साक्षी,अभिषेक,सौम्या,जानू,अंजलि,मनीषा,अभिजीत,असित,पीयूष,जिशान,प्रियवर,सोनल आदि सदस्य मौजूद रहें।