भागलपुर : दस कट्ठा जमीन विवाद बना नीरज की हत्या का कारण
भागलपुर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी नीरज कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी मृतक के छोटे भाई रितेश कुमार मेहता, पत्नी वंदना देवी और 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में लोदीपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की पत्नी वंदना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने आधे दर्जन से अधिक जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है।
अतिरिक्त जमीन मांग रहा था आरोपी
लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी दस कट्ठा जमीन अतिरिक्त हिस्से में मांग रहा था। हालांकि मृतक ने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि सभी भाइयों से मिलाकर इस मामले का कुछ निराकरण निकाला जाएगा। इस मामले को लेकर पूर्व से ही आपस में मनमुटाव चल रहा था। पूर्व में भी गाली-गलौज होने के बाद मारपीट की घटना हुई थी और मुकदमा भी दर्ज हुआ था। रितेश ने दूसरी शादी की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान के क्रम में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आलोक में छानबीन की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है। परिजनों ने शांतिपूर्ण तरीके से दाह संस्कार कर दिया है।
मृतक के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ
सबौर। पुलिस ने रविवार की देर रात्रि और सोमवार को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। मृतक के परिजन से पुलिस घर पर पूछताछ भी कर रही है। मृतक के घर के पास पुलिस कैंप कर रही है। हर बिंदु पर मामले को लेकर जांच भी कर रही है। सोमवार की शाम भी पुलिस वहां पहुंची थी। आरोपी रितेश कुमार पूर्व में भी सबौर थाना क्षेत्र के एक केस में जेल जा चुका है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.