भागलपुर : बदमाश के भय से बीते तीन दिनों से मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर में शिक्षकों ने ताला जड़ दिया था और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी। जिसको लेकर बीडीओ, बीओ और मधुसुदनपुर थानेदार ने जाकर जांच किया था। जांच के दौरान सभी शिक्षकों को बीडोओ ने कहा था कि आप लोग पठान-पाटन के कार्य शुरू करें।आप लोगों को कहीं कोई परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा के तौर पर थाना स्तर से स्कूल में दो चौकीदारों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक स्कूल गए और पठन-पाठन का कार्य शुरू किया।
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से पंचायत बुलाकर आरोपित रुदल यादव को डांट फटकार लगाई। रुदल ने भी पंचायत के सामने अपनी गलती की माफी मांगी और भविष्य में दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करने की बात कही। इस पर शिक्षकों ने भी सहमति जताई और उन्हें माफ कर दिया।