Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : कोर्ट परिसर में ही अभियुक्त ने गवाह के साथ की मारपीट

ByKumar Aditya

मई 15, 2024 #Bhagalpur Court
20240515 230147

भागलपुर : कोर्ट परिसर के अंदर हथकड़ी पहने अभियुक्त गांजा यादव ने जज के सामने चंदन यादव को मारना पीटना शुरू कर दिया।हद तो तब हो जज जब उसने जज के सामने यह भी कहा की ज्यादा से ज्यादा का क्या होगा 4 महीने की सजा और बढ़ेगी।

वही मामले को लेकर चंदन यादव ने बताया हम लोग सभी एक ही मामले में स्नेहा कुमारी के कोर्ट में आज आए हुए थे। इसी दौरान हथकड़ी के साथ आया आरोपी गांजा यादव अपने कटघरे में ही मुझे मारना और गाली गलौज देना शुरू कर दिया। साथ ही धमकी देते हुए यह कहा कि जेल से छूट कर आऊंगा तो तुम्हें जान से मार दूंगा।

वही पीड़ित चंदन ने कहा जज के सामने जब इस तरह कर सकता है तो बाहर निकलने पर मुझे कहीं भी मारपीट कर सकता है।