भागलपुर : नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर शराब के नशे में अश्लील गानों पर गोली फायरिंग करने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले के एक अभियुक्त ने पुलिस के दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
नवगछिया एसपी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बिना लाइसेंस के चापड़ गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कर नाच गाना और कुछ लोगों के द्वारा शराब के नशे में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा आर्केस्ट्रा बंद करने के अनुरोध के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला बोल दिया गया था। जिसको लेकर रंगरा थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसी के तहत आरोपी सुबोध यादव पिता परशुराम यादव के घर पर पुलिस का दबाव पड़ने पर गिरफ्तारी के भय से उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। इस मौके पर एसपी द्वारा बताया गया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी। जिसके बढ़ते दबाव से यह आत्मसमर्पण किया गया है।