Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सन्हौला शिव शक्ति मंदिर की खंडित मूर्ति विधायक पवन यादव की उपस्थिति में गंगा नदी में की गयी विसर्जित

ByKumar Aditya

अक्टूबर 22, 2024
20241022 075657 jpg

भागलपुर : सन्हौला शिव शक्ति मंदिर में खंडित प्रतिमा को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को उत्तरवाहिनी गंगा कहलगांव में विसर्जित किया किया गया। सभी खड़ित प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन आरती के साथ बेदी से उठाकर पुलिस के साथ विसर्जन किया गया। पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार राव और थानाध्यक्ष चंदन कुमार मूर्ति विसर्जन के साथ कहलगांव गए। सोमवार को मंदिर परिसर से जैसे ही सभी खंडित प्रतिमा मंदिर परिसर से निकली वैसे श्रद्धांलुओं ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव, जय मां दुर्गे की जयकारे लगाए। इधर, सोमवार को सन्हौला बाजार पूरी तरह सामान्य रहा। हालांकि पुलिस की तैनाती अब भी है और हर जगह नजर रखी जा रही है। खासकर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर है।

खंडित मूर्ति के विसर्जन में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव भी उपस्थित थे। जुलूस के समय सन्हौला बाजार में पुलिस छावनी में तब्दील रही, सभी जगहों पर पुलिस बल ही दिखाई पड़ रही थी। थाना परिसर में एसडीएम अशोक मंडल एवं एसडीपीओ शिवानंद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन सहित कई थाने की पुलिस, थाना पदाधिकारी मंदिर परिसर एवं थाना परिसर में पूरे दिन कैम्प करते रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक से, पुलिस द्वारा गिरफ्तार निर्दोष लोगों को छोड़ने एवं आगे किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं करने की मांग की। विधायक ने पुलिस प्रशासन से संपर्क कर दोनों बातों पर सहमति बनाई ओर प्रतिमा विसर्जन पर बात बनी।

गिरफ्तार सभी लोगों को थाने से मुक्त किया गया। मूर्ति तोड़ने के आरोपी ने पुलिस के सामने मूर्ति तोड़ने की बात स्वीकार की है। दूसरी तरफ उसकी मां ने भी स्वीकार किया है कि उनके बेटे ने ही मूर्ति तोड़ी है। उसकी मां ने बताया कि तोड़ी गई मूर्ति का का कुछ अंश लेकर शाहबाज घर भी आया था। विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए सन्हौला में सात स्थानों पर पुलिस बल के साथ अगले आदेश तक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंदिर के सेवायत अशोक मंडल के आवेदन पर धारा 115(2), 126(2), 196, 298, 299, 351(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन हो गया है और स्थिति शांतिपूर्ण है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading