भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपनी मायके रक्षाबंधन में आई बहू, अपने ससुराल जाने को तैयार है लेकिन मायके पक्ष वाले जाने नहीं दे रहे हैं। विवाहिता की सास ने पुत्रवधू को विदाई कराने की पुलिस से गुहार लगाई है।
शाहकुंड के एक गांव की महिला ने बताया कि उसके बेटे की शादी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई है। रक्षाबंधन के दो दिन पूर्व विवाहिता के चाचा आए और रक्षाबंधन में विदाई की बात कही। मेरा बेटा बहू को लेकर उसके मायके पहुंचा। एक सप्ताह पूर्व जब मेरा बेटा पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचा तो उसके सास-ससुर ने इनकार कर दिया।