भागलपुर : कई सालों से NH-80 को नेशनल हाईवे जैसा बनाने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन नेशनल हाइवे आज भी जर्जर और बदहाल है. भागलपुर को पश्चिम बंगाल और झारखंड को सीधे तौर पर जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर इस तरह धूल उड़ती की दिन की दोपहरी में कोहरा जैसा नजारा देखने को मिलता है. सड़क के बीचो बीच गड्डे हैं जिससे की लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को विवश हैं.
NH-80 पर नेशनल हाईवे जैसा नजारा आपको दिखे ना दिखे लेकिन कार्य प्रगति है का बोर्ड सभी जगह दिख जाएंगे. इस पूरे मामले पर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर एनएच 80 को दुरुस्त कर लिया जाएगा अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या 24 घंटे के अंदर एनएच 80 दुरुस्त हो पाएगा.