भागलपुर सुलतानगंज: नगर परिषद सुलतानगंज क्षेत्र के शहरी वार्ड में जनसमस्याओं को लेकर नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डु ने औचक निरिक्षण करने पहुंचे| इस दौरान नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डु ने वार्ड 15,16,,3,4,2 सहित अन्य वार्ड एंव सब्जी मंडी बाजार का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए सफाईकर्मियों का डांट फटकार लगाते हुए सभी जगहों में सही से साफ सफाई का निर्देश दिए गए और डुयुटी से गायब मिले जमादार एंव सफाईकर्मी का हाजरी काटने का निर्देश एनजीओ को कहते हुए सही से सफाई करने का भी निर्देश सफाईकर्मियों को दिए गए।
साथ ही वार्ड के लोगों से मुलाकात करते हुए जन समस्याएं के बारे में जानकारी लेते हुए सभी विभाग के कर्मीयो को समस्या का निदान करने का निर्देश दिए| इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डु ने मिडिया को बताया कि वार्ड में गंदगी की समस्या मिलने पर वार्ड का निरक्षण किया गया जो डूयुटी से गायब जमादार एंव सफाईकर्मियों को सही काम करने का निर्देश देते हुए हाजरी काट दिया गया है।
और भी जनसमस्या लोगों द्वारा मिलने पर विभाग के लोगों का कार्य सही से करने का निर्देश दिए गए और कहा कि गलर्स हाई स्कूल भवन जर्जर के सवाल पर कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत कर समस्या का निदान करने की बात कही| इस दौरान वार्ड पार्षद संजय चौधरी, विभुति यादव, विनोद रजक सहित धीरज कुमार एंव अन्य सदस्य मौजूद थे|