Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : उच्चकों ने महिला के गले से चेन उड़ाई

ByKumar Aditya

अक्टूबर 15, 2024
Loot Chain snatching

भागलपुर : दुर्गा पूजा के दौरान दो महिलाओं को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। सन्हौला की रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला सपना नौ खंजरपुर स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच से पैसे निकालने गई थी। एक लाख रुपये निकालकर उन्होंने अपने पर्स में रखा और दूसरा काम करने लगी।

उसी दौरान उनके कंधे में लटके पर्स को काटकर बदमाशों ने उससे एक लाख रुपये सहित बैंक से संबंधित अन्य दस्तावेज उड़ा लिए। घटना को लेकर उन्होंने बरारी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके। दूसरा मामला तिलकामांझी में घटित हुआ जिसमें महिला के गले से चेन उड़ा लिया। दूसरी घटना मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की मूल निवासी और वर्तमान में जीरोमाइल थाना क्षेत्र में रहने वाली बेबी देवी के साथ घटित हुई। उनके गले से बदमाश ने सोने की चेन उड़ा लिया। घटना को लेकर महिला ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह मां दुर्गा की पूजा करने के लिए हटिया रोड गई थी। पूजा करने के दौरान ही किसी ने उनके गले से एक भर का सोने का चेन उड़ा लिया। उन्हें पता भी नहीं चला कि ऐसा हो गया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान की कोशिश में लगी है।