भागलपुर : चोरों ने मंदिर के दानपेटी से उड़ाए लाखों की नगदी एवं जेवर

Screenshot 2024 12 19 22 16 44 621 com.whatsapp edit

भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बेरहामपुर दुर्गा मंदिर में बुधवार की रात्रि करीब बारह बजे प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मणिदीप माता दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर की दो दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोर ने करीब दो लाख की राशि को चोरी कर लिया दान में सोना और चांदी भी होने की बात कही जा रही है क्योंकि लोग चढ़ावे में नकदी के अलावा सोना और चांदी भी चढ़ाते हैं पेटी का ताला तोड़कर चोर ने घटना को अंजाम दिया।

मंदिर के पुजारी छोटू गोस्वामी ने गुरुवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला दरवाजा खुलने के बाद जैसे वह अंदर गया देखा है कि दोनों दान पेटी का ताला टूटा हुआ दान पेटी खाली है इसके बाद उसने इसकी जानकारी मंदिर आने वाले ग्रामीणों को दिया एक-एक करके कई ग्रामीण वहां पहुंच गए।सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस भी जांच पड़ताल में पहुंच गए पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है दो दिन पूर्व भी नगरपारा गांव में प्राचार्य के घर में सामान चोरी हुआ था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.