Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर :इस बार बम काली मन्दिर की 125वी वर्षगांठ,आगामी पूजा को लेकर बैठक आयोजित

ByKumar Aditya

अक्टूबर 15, 2024
IMG 20241015 WA0041 jpg

भागलपुर : श्री श्री 108 बम काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा की तैयारी शुरु हो चुकी है इसी संबंध मेआज 15/10/2024 मन्दिर परिसर मे एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी शंकर विनायक ने की।

समिति के मेड़पती ठाकुर मोहित सिंह ‘ गप्पू ‘ ने बताया की इस बार बम काली मन्दिर की 125वी वर्षगांठ है।इसलिए इस बार और भी अच्छी तरह और भी बड़े पैमाने पर पूजा की तैयारी हो रही है।

बैठक में त्रिपुरारी शंकर विनायक, ठाकुर मोहित सिंह गप्पू, अभय घोष सोनू,दिलीप कुमार, कृष्णा कुमार, संजीव राय, दीपक श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्त, अजय घोष, राकेश कुमार ठाकुर, शिव प्रकाश, सूर्या सिन्हा गुरु जी, साजन कुमार, दिलीप कुमार,आयुष आनंद, राहुल कुमार, आशीष सिंह, करण किशोर, प्रणव कुमार, सुमन,राहुल आदी उपस्थित थे।